केडिया किडनैपिंग मामले में बिहार पुलिस के दावों को परिवार ने झूठा कहा ,बोले-10 की करोड़ फिरौती दी
तीन दिन बाद अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुटा कारोबारी
30 May 2016 | 62
पटना. बिहार पुलिस भले ही नेपाल के कारोबारी सुरेश केडिया को 3 दिन बाद अपहरणकर्ताओं के चंगुल से अपने दम पर छुड़ाने का दावा कर रही है, लेकिन केडिया के पारिवारिक सूत्रों की मानें तो उन्हें आजाद कराने के लिए अपहरणकर्ताओं को 10 करोड़ रुपये की फिरौती दी गई थी.
सूत्रों की माने तो फिरौती की यह रकम काठमांडू से हवाला के जरिए मुंबई भेजी गई. पांच-पांच करोड़ रुपये की दो खेप हवाला के जरिए मुंबई भेजे जाने के बाद ही किडनैपरों ने रविवार को सुरेश केडिया को मोतिहारी के एक गांव में लाकर छोड़ा .
याद हो कि नेपाल के वीरगंज के बड़े उद्योगपति सुरेश केडिया का गुरुवार शाम अपहरण कर लिया गया था. अपहर्ता उनको लेकर पूर्वी चंपारण की सीमा में घुस गए. उनके चालक सुरेश कानू ने जब विरोध किया तो बदमाशों ने उसे गोली मार दी. सुरेश कानू का वीरगंज के नारायणी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
Hot Videos